Apple iPhone यूजर्स भूल कर भी ना करें ये गलती

Apple iPhone : ज्‍यादातर लोग रात में सोते समय मोबाइल charge पर  या सोते समय तकिये के नीचे Mobile को रखकर सोते हैं. इससे आपका फोन बम भी बन सकता है। पिछले कई दिनों में ऐसे मामले आए हैं, जहां Phone ने लोगों की जान ली है. Apple ने कुछ सुझाव बताएं हैं, जिससे आप मोबाइल से होने वाली घटनाओं को टाल सकते हैं.

Free vector flat design phone in different perspectives

सोशल मीडिया (Social Media) वाले इस दौर में मोबाइल फोन जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. लोग उठते, बैठते, जागते और सोते समय Mobile Phone का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करने वाले सभी मोबाइल यूजर्स के लिए Apple का एक अलर्ट नोटिफिकेशन (Alert Notification) आया है, लेकिन ये चेतावनी सिर्फ iPhone इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए नहीं है बल्कि इन खतरों पर Andriod मोबाइल फोन यूजर्स का भी ध्यान देना बहुत जरूरी है!

Free photo elegant smartphone composition

Vespa New Scooter : Piaggio ने लॉन्च किया Vespa का लिमिटेड-एडिशन मॉडल, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान !

Apple ने अपने यूजर्स के लिए फोन चार्ज करने का सही तरीका बताया है और do’s और don’ts की एक लंबी लिस्ट जारी की है. जिसे हर मोबाइल यूजर्स को जानने की जरूरत है:-

  • Apple का पहला Alert ये है कि रात को सोते समय मोबाइल चार्ज पर लगाकर सिर के पास न रखें।
  • Apple का कहना है कि लगातार Charge से गरम होने पर मोबाइल ब्लास्ट होने का खतरा ज्यादा रहता है।
  • Apple के मुताबिक फोन गर्म होने से उसमें आग लग सकती है. आपको इलेक्ट्रिक शॉक लग सकता है या ऐसी किसी घटना में घायल होने का भी खतरा है।
  • Apple के अलर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक सोते वक्त कोई डिवाइस, पावर एडप्टर या चार्जर, कंबल, तकिए या बिस्तर के नीचे ना हो।
  • आईफोन को थर्ड पार्टी केबल्स या पावर एडप्टर से चार्ज न करें।
  • इसके अलावा Apple ने ये भी कहा है कि मोबाइल फोन को किसी लिक्विड या पानी के पास चार्जिंग पर ना लगाएं।
Free photo elegant smartphone composition

ये ऐसी चेतावनी है, जो सिर्फ iphone ही नहीं बल्कि हर Smart मोबाइल फोन User के लिए हैं. Apple की ओर से जो चेतावनी जारी की गई हैं, उसमें ये भी बताया गया है कि आपका मोबाइल कहीं बम न बन जाए] इसके लिए आपको क्या-क्या सावधानी बरतनी है, इसे भी ध्‍यान में रखना जरूरी है।

  • मोबाइल को चार्ज किसी ऐसी जगह पर ही करें जहां अच्छा वेंटिलेशन हो यानी वो जगह खुली होनी चाहिए.
  • सावधानी वाले कॉलम में यह भी है कि मोबाइल फोन Charging पर लगाकर न सोएं.
  • सस्ते थर्ड पार्टी चार्जर के इस्तेमाल से बचें यानी किसी फोन के किसी दूसरे मोबाइल चार्जर से चार्ज न करें, ऑरिजनल चार्जर ही इस्तेमाल करें.
  • इसके अलावा iPhone यूजर्स मेड फॉर आईफोन लेबल वाली केबल्स का ही इस्तेमाल करें.
  • साथ ही साथ चार्जिंग के वक्त मोबाइल फोन पर गेम या कॉल  न करें.

इन बातों पर आप सभी को अमल करने की जरूरत है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से मोबाइल ब्लास्ट की वजह से कई दर्दनाक हादसे हुए हैं. कहीं 8 साल की बच्ची की मौत हो गई तो कहीं मोबाइल में ब्लास्ट की वजह से किसी बुजुर्ग की जान चली गई. इनमें से कई केस सोते वक्त चार्जिंग पर मोबाइल लगाने की वजह से भी हुए. इसीलिए जो चेतावनी Apple की ओर से जारी की गई हैं, जो कि बहुत जरूरी और अहम हैं।

ऐसी ही मोबाईल फोन के उपयोग में सावधानी संबंधी जानकारी के लिए betultalks.com को फालो करे –

Hyundai वेन्यू नाइट एडिशन भारत में हुई लॉन्च; देखे कीमत और वेरिएंट

एक बार फिर सस्ता हुआ iPhone 13, जल्दी से देखें कहा है ऑफर