UPI New Rules – इस दिन से बंद हो जाएगी UPI ID, जाने पूरी खबर

एयरटेल, जियो, UPI New Rules, UPI Alert , UPI , NPCI New UPI Guidelines, UPI Reversing, Money Transfer Refund, UPI Payment , Wrong UPI Payment, UPI , UPI PAYMENTS , UPI ID , INDIA MONEY TRANSFER APP, UPI Transaction, Transaction, RBI Guidelines,, Bank Fraud Cases, Money Transfer, Online Money Transfer, RBI,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

UPI New Rules :– अगर आप भी छोटी-छोटी ट्रांजेक्शन के लिए ऑनलाइन UPI ID का उपयोग करते हैं, तो सावधान हो जाएं। गूगल पे, फोन पे और पेटीएम के यूजर्स को उनकी कुछ यूपीआई आईडी को 31 दिसंबर से बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें ऐसी UPI आईडी शामिल हैं जो एक वर्ष से इस्तेमाल नहीं की गई हैं, या एक इनएक्टिव पड़ी हैं। UPI New Rules अगर आप भी गूगल पे, पेटीएम या फोन पे पर UPI का उपयोग करते हैं तो ये खबर आपके काम की है, दरअसल, कई यूजर्स की यूपीआई आईडी को 31 दिसंबर से बंद करने का आदेश NPCI ने दिया है। NPCI ने गूगल पे, पेटीएम और फोन पे को एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा है कि जो UPI ID एक वर्ष से एक्टिवेट नहीं है, अर्थात जिन यूजर्स ने एक वर्ष से अपनी किसी यूपीआई आईडी से लेनदेन नहीं किया है, तो उसे 31 दिसंबर 2023 के बाद बंद कर दिया जाएगा।

Google Pay, PhonePe And Other UPI Service Down NPCI Told The Reason To Users | Google Pay, PhonePe समेत सभी UPI सर्विस रहीं बंद, NPCI ने यूजर्स को बताई ये वजह

NPCI एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है, जो भारत का रिटेल पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम है। यानी फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे ऐप्स इसी की गाइडेंस पर काम करते हैं, साथ ही किसी तरह के विवाद की स्थिति में भी एनपीसीआई अपनी मध्यस्थता निभाता है।

UPI New Rules – इस दिन से बंद हो जाएगी UPI ID, जाने पूरी खबर

7th Pay Commission: सरकार जल्द कर सकती है महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान, डीए बढ़कर हो जाएगा इतना | Moneycontrol Hindi

क्या कहता है NPCI का नियम UPI New Rules

एनपीसीआई के सर्कुलर की मानें, तो 1 साल से इस्तेमाल ना की जाने वाली यूपीआई आईडी को बंद करने की वजह यूजर सिक्योरिटी है। आजकल ऑनलाइन फ्रॉड जैसे बहुत मामले सामने आ रहे हैं, जहां ऑनलाइन UPI ID से भी स्कैम हो जा रहे हैं। ऐसे में ऑनलाइन UPI से होने वाले स्कैम पर रोक लगाने के लिए NPCI ने ये आदेश दिया है, कई बार यूजर्स बिना अपने पुराने नंबर को डीलिंक करके नई आईड बना लेता है, जो फ्रॉड की वजह बन सकती है, ऐसे में एनपीसीआई की तरफ से पुरानी आईडी को बंद करने का निर्देश दिया गया है।

Business News: बिजनेस में सफल नहीं हो पा रहे हैं? इन बातों को गांठ बांध लें, सफलता तेजी से मिलेगी।

Skin Care Tips : खूबसूरती बढ़ाने के चक्कर में ऑयली स्किन पर भूलकर भी ना लगाए ये चीजें

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button