Abvp News : बैतूल ABVP के ऐतिहासिक आयोजन जिला छात्र उद्घोष में 5 हज़ार छात्र छात्राएँ पहुँचे

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

बैतूल में विश्वविद्यालय होना आज की आवश्यकता

बैतूल टॉक्स / आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का बैतूल ज़िले में 5 हज़ार की संख्या में ऐतिहासिक जिला छात्र सम्मेलन संपन्न हुआ । अभाविप के जिला संयोजक देवेंद्र धुर्वे ने बताया कि अभाविप का यह अब तक सबसे ऐतिहासिक जिला सम्मेलन है जिसमें पूरे ज़िले भर से 5 हज़ार विद्यार्थी सम्मिलित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बैतूल हरसूद सांसद श्री डीडी उईके जी ने स्वाधीनता में जनजातीय वीरों की प्रमुख भूमिका रही है इस विषय पर छात्रों को संबोधन किया

वहीं अभाविप के राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख श्री जे पी निरंजन जी ने देश में चलो कश्मीर आंदोलन से लेकर देश के प्रत्येक कैंपस में अभाविप के कार्यों के बारे में बताया स्वागत समिति के सचिव डॉ नितिन जी राठी उद्घाटन रहे ! बाद अभाविप की शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें जगह जगह यात्रा का स्वागत हुआ

शोभा यात्रा गंज चौराहे पर आमसभा के रूप में परिवर्तन हुई खुला मंच पर मध्यभारत प्रांत सह मंत्री श्री केतन जी चतुर्वेदी ने बताया कि अभाविप की स्थापना तो सकल विश्व के कल्याण के लिए हुई है व हम आम छात्रों का जीवन राष्ट्र के पुनःनिर्माण के लिए हुआ है वहीं जिला संयोजक देवेन्द्र धुर्वे जी ने बैतूल में विश्वविद्यालय हो इस माँग को लेकर संबोधन किया, छात्र नेता सौरभ आज़ाद,पीयूष वाघमारे,मानिक कुंभारे,निखिल यादव,वंशिका,श्रेयांक्ष आदि ने विद्यार्थियों को संबोधन किया व बैतूल नगर मंत्री सोनू बोरबन ने आभार किया।

यह जिला सम्मेलन भारतीय संस्कृति के उदात्त अवयवों व उनके वैज्ञानिक और व्यावहारिक पहलूओं के प्रसार तथा युवाओं, छात्र छात्राओं में नैतिक मूल्यों के साथ राष्ट्रवादी भावनाओं के विकास के उद्देश्य को लेकर संपन्न हुआ , विधित है एबीवीपी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विभिन्न शैक्षणिक,सामाजिक तथा समसामयिक मुद्दों को लेकर रचनात्मक या आंदोलनात्मक कार्यक्रमों द्वारा समाज को दिशा देने वाला संगठन है ।

अभाविप के इस वर्ष 75 वर्ष पूर्ण हो चुके है इस निमित्त पूरे देश भर में प्रत्येक ज़िले में जिला छात्र उद्घोष के रूप में वृहद् ज़िले के छात्रों का सम्मेलन संपन्न हो रहा है । यह जिला छात्र उद्घोष बैतूल ज़िले के विद्यार्थियों हेतु त्यौहार के रूप में रहा जिसमे चारों और से भारत माता की जय जयकार सुनाई दे रही थी ॥

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button