Aadhaar News : 10 साल पुराने आधार कार्ड में POA एवं POI अपडेट कराना ज़रूरी

betul, Betul Latest News,Betul, Betul News,Betul Talks, Betul Update, Betul Latest News, Betul Today News,

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

कलेक्टर ने दिए बैठक में दिए निर्देश

बैतूल टॉक्स / कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस की अध्यक्षता में गुरूवार 02 मार्च को जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकाक्ष में आयोजित की गई। जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस, सीएससी मैनेजर, यूआईडीएआई द्वारा नामित प्रतिनिधि श्री निकेत दीवान (राज्य परियोजना प्रबंधक) उपस्थित रहे।

Image source credit : Internet

श्री दीवान ने बताया कि भारत सरकार एवं यूआईडीएआई के द्वारा जारी गाइड लाइनों के अनुसार सभी नागरिकों को जिनके आधार कार्ड बने हुए 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं उनको अपने आधार कार्ड में अपना पते का प्रमाण (पीओए) एवं पहचान का प्रमाण (पीओआई) अपडेट कराना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि विगत दस वर्षों के दौरान आधार नम्बर व्यक्ति के पहचान के प्रमाण के रूप में उभरा है। आधार नम्बर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है। इन योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सर्वसाधारण को व्यक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डाटा को अपडेट रखना है ताकि आधार प्रमाणीकरण/सत्यापन में असुविधा न हो।

Image source credit : Internet

उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार 10 वर्ष पूर्व बनवाया था एवं तदोपरांत इन सालों में कभी अपडेट भी नहीं करवाया है, ऐसे आधार नंबर धारकों को डॉक्यूमेंट अपडेट करवाने का आग्रह किया जाता है। उन्होंने कहा कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का भी आधार अवश्य बनवायें ।

Image source credit : Internet

कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान आधार के सत्‍यापन का अभियान चलाया जाएगा। आधार अपडेशन के लिए शुल्‍क भी निर्धारित किया गया है। सर्वसाधारण से अपेक्षा है कि नवीनतम विवरण से आधार डाटा को अपडेट रखें ताकि आधार प्रमाणीकरण/सत्यापन में असुविधा न हो।

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button