Instant Idli Recipe : झटपट पोहा इडली रेसिपी; देखे इडली बनाने की आसान विधि

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Instant Idli Recipe: अब तक आप सभी ने ब्रेकफास्ट और लंच में पोहा खाया होगा लेकिन क्या आपने कभी पोहे से बनी इडली खाई है? अगर आप ब्रेकफास्ट में कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो आप पोहा इडली बना सकते हैं। यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है। यह पाचन के साथ-साथ वजन घटाने में भी सहायक है। आइए जानते हैं पोहा इडली बनाने की आसान विधि।

चावल नहीं, इन 4 इंग्रेडिएंट्स से बनी इडली का लें मजेदार स्वाद: Idli Recipe - Grehlakshmi

पोहा इडली बनाने के लिए सामग्री (Instant Idli Recipe)

पोहा- 2 कप

सूजी- 1 कप

दही- 1 कप

तड़का के लिए सामग्री

तेल- 2-3 चम्मच

चना दाल- 2 चम्मच

उड़द दाल- 2 चम्मच

सरसों के बीज- 2 चम्मच

करी पत्ता- 3-4

नमक- स्वादानुसार

अदरक- छोटा टुकड़ा

धनिया पत्ता

कदूकस की हुई गाजर

ईनो

लौकी इडली रेसिपी: Lauki Idli Recipe in Hindi | Lauki Idli Banane Ki Vidhi

ऐसे बनाएं पोहा इडली (Instant Idli Recipe)

पोहा इडली बनाने के लिए सबसे पहले पोहा को करीब 8-9 मिनट के लिए भिगो दें फिर इसे मिक्सर में डालें, इसमें सूजी और दही डालकर अच्छे से पीस लें और बैटर तैयार कर लें। बैटर में दही मिलाने से इडली सॉफ्ट बनेगी। अब एक पैन में तेल डालें, उसमें राई, करी पत्ता, नमक, कद्दूकस की हुई गाजर, उड़द दाल और अदरक का टुकड़ा डालकर हल्का लाल होने तक भून लें। जब यह अच्छे से भुन जाए तो इसे तैयार बैटर में डालकर अच्छे से मिला लें। बैटर में हरा धनिया और ईनो डालकर अच्छी तरह मिला लें।

Rava Idli Recipe | Instant Idli with Suji - Swasthi's Recipes

Also Read : Kakoda Sabji Recipe – ककोड़ा की सब्जी बनाने की आसान रेसिपी, देखे

अब इडली का बर्तन लेकर उसे ग्रीस कर लें। अब इसमें इडली बैटर डालें और धीमी आंच पर 12-13 मिनट तक पकाएं। जब इडली तैयार हो जाए तो इसे एक प्लेट में निकाल लें। आपकी स्वादिष्ट इडली बनकर तैयार है। इसे सांबर और नारियल की चटनी के साथ खाएं, आपके बच्चे और परिवार वाले इसे बड़े चाव से खाएंगे।

Also Read : Atta Ladoo Recipe – आटे के दानेदार लड्डू बनाने का सबसे आसान तरीका, देखे रेसिपी

Also Read : Makhmali Paneer Kofta Recipe : मखमली पनीर कोफ्ता बनाने की आसान रेसिपी, यहाँ देखे

Also Read : Lauki ka Raita Recipe – गर्मियों की थाली में शामिल करें लौकी का रायता, जानिए बनाने की रेसिपी 

Also Read : Aam Ki Launji Recipe – कच्चे आम की खट्टी-मीठी सब्जी इस तरह बनाए की देखते ही मुंह में पानी आ जायेगा

न्यूज़ को शेयर करने के नीचे दिए गए icon क्लिक करें

Related Articles

Back to top button